Ajay Jadeja कैसे बने Jamnagar के Raja, Networth के मामले में Virat Kohli को छोड़ा पीछे

अजय जडेजा. टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर, कुछ मैचों में कप्तानी भी कर चुके हैं और अपने वक्त के सबसे स्टाइलिश खिलाड़ियों में से एक रहे हैं. आज की पीढ़ी जब ये नाम सुनती थी तो शुरुआत में तो यही लगता था कि ये रवींद्र जडेजा के कोई रिश्तेदार हो सकते हैं. लेकिन ऐसा बिल्कुल नहीं है. इंडिया और न्यूज़ीलैंड के बीच जारी टेस्ट सीरीज़ अजय जडेजा की सुर्खियां हर तरफ है, क्यूंकि हुआ ही कुछ ऐसा है. हुआ ये है कि अजय जडेजा रातो-रात भारत के सबसे अमीर क्रिकेटर बन गए हैं. क्यूंकि मीडिया रिेपोर्ट्स में दावा तो यही किया जा रहा है, लेकिन ये सब क्यों हो रहा है और कैसे हुआ है इसकी भी अपनी एक कहानी है.