AbUttarChahiye: कांग्रेस 'साइकिल' से कूदेगी, सपा भी BJP की B-टीम घोषित करेगी!

जैसे-जैसे विधानसभा चुनाव करीब आ रहा है, उत्तर प्रदेश की राजनीति भी करवटें बदलती दिख रही है...सभी दलों ने अपने-अपने तरकश में भी तीर सजाने शुरु कर दिए हैं...इसी तासीर में सपा और सुभासपा में तोड़फोड़ वाला वार-पलटवार सुनाई दे रहा है...वहीं दूसरी ओर सपा-कांग्रेस आलाकमान जहां हम साथ-साथ हैं वाली दोस्ती दिखाते हैं, लेकिन इन दोनों दलों की दोस्ती में अब नई दरार दिख रही है...सहारनपुर वाले सांसद इमरान मसूद शायद ही कोई दिन होगा जब सपा पर निशाना ना साधते हों..आशु मलिक और इमरान में मचा घमासान भी किसी से छिपा नहीं हैं...।