Air India Deal | 80 अरब डॉलर, 4 देश, 470 विमान...एअर इंडिया की ये डील क्यों है खास? | #TV9D

टाटा ग्रुप (Tata group) की कंपनी एअर इंडिया (Air India) ने 470 विमानों की खरीद का ऑर्डर देने के साथ ही इतिहास कायम कर दिया है. इस ऑर्डर का दायरा इसी बात से समझा जा सकता है कि इस डील के सील होने पर चार देशों के राष्ट्राध्यक्षों ने एक दूसरे को बधाई दी है. इसमें पीएम मोदी (PM Modi), अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन (Biden), फ्रांस के राष्ट्रपति मैक्रॉन (Macron) और ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक (Rishi Sunak) शामिल हैं.