Bihar :जुमे की नमाज के बाद नमाजियों को हिंदुओं ने दिए गुलाब | TV9BiharJharkhand #bihar #sasaram #ramzan #peace #flagmarch रामनवमी के दौरान हुई हिंसा के बाद अब सासाराम में धीरे-धीरे जीवन पटरी पर लौटने लगा है...और सांप्रदायिक सौहार्द बनाए रखने के लिए अब दोनों ही संप्रदाय के लोग एक दूसरे को मिल्लत का संदेश दे रहे हैं... जुमें की नमाज के बाद आज वहीं गंगा जमुनी तहजीब देखने को मिली...जुमे की नमाज के दौरान हिंदू संप्रदाय के लोग मस्जिद के पास पहुंचे... औऱ नमाज अता कर लौट रहे लोगों को गुलाब के फूल भेंट किए...हिंदू महिला पुरूषों से गुलाब के फूल पाकर मुस्लिम समुदाय के लोग भी भाव विभोर हो उठे..