Haryana News: Sonipat:लहंगा नहीं आया पसंद तो तोड़ दी शादी, दूल्हे और बारात को धक्के मार बाहर निकाला!

शादी का मौका...और ऐन वक्त पर दुल्हा या उसके परिवार ने दहेज की मांग रख दी...मांग पूरी नहीं हुई तो दुल्हा बिन दुल्हन के ही बारात वापस ले गया....ऐसी खबरें तो आपने सुनी ही होंगी लेकिन ऐन मौके पर दुल्हन ने मांग रख दी और ऐसा ड्रामा हुआ कि हाथापाई तक की नौबत आ गई...और तो और पुलिस को बीच बचाव करने आना पड़ा...बेचारा दुल्हा बिना दुल्हनिया के ही भरी सभा में बेइज्जत हो कर...मायूस लौट गया...सुनकर आप भी चौंक रहे होंगे कि ऐसा क्या हुआ होगा चलिए इस हाई वॉल्टेज ड्रामा की कहानी से पर्दा उठाते हैं.....