दिल्ली, एनसीआर समेत कई राज्यों में प्रदूषण काफी खतरनाक स्तर पर पहुंच गया है. सर्दियां आते ही कई राज्यों में पराली जलाने से और दीवाली के आसपास प्रदूषण काफी ज्यादा बढ़ जाता है. दिल्ली की ही बात की जाए तो यहां AQI 300 के स्तर को भी पार कर गया है जो कि बेहद खतरनाक स्थिति मानी जाती है. ऐसे में बढ़ते प्रदूषण की वजह से लोगों को सांस संबंधी कई बीमारियों का खतरा बढ़ जाता है. बड़े-बुजुर्गों समेत छोटे बच्चे भी इस प्रदूषण से काफी प्रभावित हो रहे हैं. प्रदूषण की वजह से इस बार लोगों को ड्राई आई सिंड्रोम की परेशानी भी देखनी पड़ रही है.