इस टीम का एजेंडा अभी तक पूरी तरह साफ नहीं है लेकिन इसमें टूर्नामेंट का शेड्यूल भी शामिल होने की उम्मीद है, जिसे लेकर वो पाकिस्तानी बोर्ड से चर्चा करेगी. पीसीबी ने ड्राफ्ट शेड्यूल जारी किया था लेकिन अभी तक इसे आईसीसी की मंजूरी नहीं मिल पाई है. ऐसे में सुगबुगाहट होने लगी है कि कहीं जय शाह के आईसीसी अध्यक्ष बनने के बाद तो टूर्नामेंट पर मुहर नहीं लगेगी. दरअसल, पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक आईसीसी की टीम अपने इस दौरे में पीसीबी के साथ शेड्यूल को लेकर चर्चा कर सकती है.