अब से कुछ दिन बाद दुनिया का सबसे पुराना लोकतांत्रिक देश और सबसे ताकतवर देश माने जाने वाला अमेरिका अपना नया राष्ट्रपति चुनेगा. इस बार सीधी लड़ाई डोनाल्ड ट्रंप और कमला हैरिस के बीच है. ट्रंप पिछला चुनाव हारे थे, लेकिन अब फिर से जीतना चाहते हैं जबकि कमला हैरिस अपनी पार्टी के जो बाइडेन की बेटन को आगे बढ़ाना चाहते हैं. दुनिया का सबसे ताकतवर देश अमेरिका और उस पर राज करने वाला व्यक्ति सबसे ताकतवर माना जाता है. ऐसे में अमेरिका का राष्ट्रपति कौन बनता है दुनिया इस पर कड़ी निगाह रखती है. वहां अभी राष्ट्रपति चुनाव की प्रक्रिया शुरू होने वाली है और 3 नवंबर को अमेरिका की जनता अपने नए नेता के लिए मतदान डालेगी.