सोनिया बंसल बिग बॉस 17 के घर से बाहर हो गई हैं. कलर्स टीवी के रियलिटी शो में एंट्री करने वाली सोनिया आखिरी कंटेस्टेंट थी और साउथ की ये एक्ट्रेस सबसे पहले सलमान खान के इस शो से बाहर हो गईं. टीवी9 हिंदी डिजिटल से की खास बातचीत में सोनिया ने विक्की के गेम का पर्दाफाश किया है. सोनिया ने कहा-'विक्की इस शो का मास्टरमाइंड नहीं हो सकता, वो सिर्फ मस्ती करना चाहता है. वो कोशिश करता है, कंटेस्टेंट के बीच ड्रामा हो जाए. लेकिन बिग बॉस एक ऐसा शो है, जहां कोई भी मास्टरमाइंड हो नहीं सकता. यहां दिमाग बिग बॉस का ही चलता है.'