प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ये संबोधन सुना आपने...नहीं सुना तो एक बार और सुन लीजिए (वीडियो- जय बजरंग बली) अक्सर भारत माता की जय या दूसरे किसी शब्दों से शुरु होने वाला पीएम मोदी का भाषण...कर्नाटक में जय बजरंगबली के उदघोष से शुरु हुआ...और ये कांग्रेस के बजरंग दल को बैन करने के वादे के बाद का उत्तर है...दरअसल, कांग्रेस के घोषणा पत्र में दावा किया गया कि, सरकार बनने पर PFI के साथ-साथ बजरंग दल को भी बैन करेंगे...।