Baba Siddique Murder:शूटर्स को hire करने वाला Zeeshan Akhtar|Lawrence Bishnoi Gang|#tv9d

मुंबई में एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी हत्याकांड मामले में एक और बड़ा खुलासा हुआ है.इस हत्याकांड में चौथे आरोपी की पहचान हो चुकी है.चौथे आरोपी का नाम मोहम्मद जीशान अख्तर है और वो इन तीनों शूटर्स को बाहर से डायरेक्शन दे रहा था.जब निर्मल नगर में कोल गेट मैदान के सामने बाबा सिद्दीकी अपने बेटे जीशान सिद्दीकी के ऑफिस के बाहर खड़े थे, तो उस समय उन तीनों शूटर्स को हत्याकांड का ये चौथा आरोपी जिसकी पहचान मोहम्मद जीशान अख्तर है वो बाहर से उनकी लोकेशन के बारे में तीनों शूटर्स को जानकारी दे रहा था. पंजाब के जालंधर निवासी इस बदमाश को ही लॉरेंस ने छह महीने पहले बाबा सिद्दीकी की हत्या की जिम्मेदारी दी थी.