शराब नीति से जुड़े मामले में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को जमानत मिल गई है. सुप्रीम कोर्ट की जस्टिस सूर्यकांत और जस्टिस भुइंया की बेंच ने केजरीवाल को जमानत दी. 13 सितंबर को ये ज़मानत सीबीआई के केस में मिली है, इससे पहले केजरीवाल को ईडी से जुड़े केस में भी सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिल चुकी है. यानी अब उनके जेल से बाहर आने का रास्ता साफ हो गया है.