प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 17 सितंबर को 75 साल के हो गए हैं. पीएम मोदी का जन्म 17 सितंबर 1950 को गुजरात के मेहसाणा जिले के वडनगर में एक मध्यमवर्गीय परिवार में हुआ था. उनके पिता चाय की दुकान चलाते थे और उनकी मां गृहिणी थीं. उन्होंने बहुत कम उम्र में ही अपने पिता की चाय की दुकान पर काम करना शुरू कर दिया था. इसके कुछ समय बाद वो संघ से जुड़े गए.