वाराणसी में बड़ी संख्या में बिहार के लोग पिछले कई साल से रह रहे हैं. वैसे तो पूरे वाराणसी में ही बिहार के लोगों ने मकान बना रखा है लेकिन इनका मुख्य संकेन्द्रण(बसावट) बीएचयू के इर्द गिर्द ज़्यादा है. सामने घाट से छित्तूपुर के इलाके में इनकी बहुतायत है. 6 नवंबर को जब पहले चरण का मतदान होगा उससे पहले वाराणसी में रह रहे बिहार के वोटरों के मन में क्या है?ये जानने के लिए हमने उनसे बात की. बिहार का राजकीय भोजन लिट्टी-चोखा तैयार हो रहा था और प्रवासी बिहारी चुनाव को लेकर चर्चा कर रहे थे. इनसे बात की हमारे संवाददाता अमित सिंह ने.....