कोलकाता रेप-मर्डर केस के मुख्य आरोपी संजय रॉय ने पॉलीग्राफ टेस्ट में अपना जुर्म कबूल कर लिया है. संजय ने कहा कि उसने रेप के बाद ट्रेनी डॉक्टर का मर्डर किया था. घटना को अंजाम देने से पहले वो रेड लाइट एरिया गया था. रास्ते में भी एक लड़की को छेड़ा और गर्लफ्रेंड से न्यूड तस्वीरें मांगी थीं. इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, संजय ने एक दिन पहले 25 अगस्त को पॉलीग्राफ टेस्ट में ये सारी बातें कही हैं. पुलिस कस्टडी में भी संजय ने रेप और मर्डर की बात स्वीकार की थी. संजय का ये कबूलनामा मर्डर और रेप के 18 दिन बाद आया है.