Saharanpur: अमजद को मारकर फरमान ने नाले में फेंका ऐसे चल रहा सर्च ऑपरेशन?। TV9UPUK

अवैध संबंध के शक में अमजद नाम के युवक की हत्या शव ढमोला नदी में फेंकेने का शक, सर्च ऑपरेशन जारी मेरठ से PAC के स्पेशल गोताखोरों को बुलाया गया क्राइम ब्रांच और SOG स्निफर डॉग के साथ मौके पर मौजूद ढमोला नदी में अमजद के शव को तलाश कर रही टीम पुलिस ने देर रात आरोपी फरमान को हिरासत में लिया था फरमान की निशानदेही पर नदी में शव की तलाश जारी पुलिस टीम और लोगों की भारी भीड़ मौके पर मौजूद