अवैध संबंध के शक में अमजद नाम के युवक की हत्या शव ढमोला नदी में फेंकेने का शक, सर्च ऑपरेशन जारी मेरठ से PAC के स्पेशल गोताखोरों को बुलाया गया क्राइम ब्रांच और SOG स्निफर डॉग के साथ मौके पर मौजूद ढमोला नदी में अमजद के शव को तलाश कर रही टीम पुलिस ने देर रात आरोपी फरमान को हिरासत में लिया था फरमान की निशानदेही पर नदी में शव की तलाश जारी पुलिस टीम और लोगों की भारी भीड़ मौके पर मौजूद