Lok Sabha Election:Baramulla में वोटिंग अपने अपने अंतिम चरण में पहुंची, क्या बोले युवा?TV9 J&K Baramulla is heading for the highest turnout in the last 8 Lok Sabha elections; records 54.21% as of 5 PM in #GeneralElections2024 जम्मू कश्मीर के बारामुला सीट पर कुल 22 प्रत्याशी मैदान में है. लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण में जम्मू कश्मीर के बारामुला लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र पर रिकॉर्ड मतदान दर्ज किया गया है. चुनाव आयोग के मुताबिक, यहां शाम पांच बजे तक 54.1 प्रतिशत मतदान हुआ है. इस सीट पर पूर्व सीएम उमर अब्दुल्ला के सहित कुल 22 प्रत्याशी मैदान में है. बारामुला लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र पर 2019 के चुनाव में 34.6 प्रतिशत वोटिंग हुई थी. जबकी इस बार यहां शाम 5 बजे तक 54.1 प्रतिशत मतदान हुआ है. और धीरे-धीरे ये आंकड़ा पिछले 40 सालों के रिकॉड को तोड़ने की ओर बढ़ रहे हैं. बारामुला में वोटिंग के बीच टीवी9 ने यहां के लोगों से Mir Mohammad Fayaz जेकेपीडीपी Omar Abdullah जेकेएनसी Peerzada Mudasir Rashid Shah #baramulla #loksabhaelection2024 #jammukashmirnews #omarabdulla #sajjabganilone #engineerrashid #mirmohammadfayaz