टीवी एक्ट्रेस सना मकबूल बिग बॉस ओटीटी के सीजन 3 की विनर बन गई हैं. टीवी9 हिंदी डिजिटल के साथ की एक्सक्लूसिव बातचीत में सना ने कहा कि ये सफर उनके लिए काफी चैलेंजिंग था. सना बोलीं,"‘हर वीकेंड का वार’ पर मुझे बहुत टारगेट किया जाता था. मेरे लिए कई सारी चीजें बोली गईं. जब भी मैं ये बातें सुनती थी तब मेरा दिल टूट जाता था, मुझे ये समझ में ही नहीं आता था कि मुझे आखिरकार क्या करना चाहिए. ऐसे समय में आपको कोई आपको आपका दोस्त चाहिए होता है. इस मुश्किल घडी में मेरे 4 दोस्तों ने मेरा साथ दिया." यहां देखें सना का पूरा इंटरव्यू