World Thyroid Day 2023: कैसी बीमारी है थायरॉइड? जानें लक्षण, कारण और इलाज़

25 मई को हर साल पूरी दुनिया World thyroid day मनाता है. इसका मकसद लोगों को थायरॉइड के प्रति जागरूक करना होता है. Thyroid एक गंभीर बीमारी है जो अक्सर thyroid Gland के सही तरीके से काम ना कर पाने की वजह से होती है. अत्यधिक वजन बढ़ना थायरॉइड हार्मोन के कम होने का संकेत है. वहीं थायरॉइड का शरीर में बहुत ज्यादा हार्मोन बनाना भी खतरनाक होता है, इससे शरीर का वजन तेज़ी से घटने लगता है. Thyroid के बारे में और गहराई से जानने के लिए वीडियो को पूरा देखें.