वायरल वीडियो में बदलापुर के BJP के मंडल अध्यक्ष संजीव कुमार शुक्ला.. एक राजस्व कर्मी को पुलिस की गाड़ी से खींचते.. और गाली गलौच करते नजर आ रहे है... ये घटना जौनवपुर के बदलापुर थाना क्षेत्र के नेवादा मुरीदपुर गांव की है.. बताया गया है कि.. राजस्व कर्मी एक गांव में पैमाइश के बाद.. पुलिस की गाड़ी में बैठकर जा रहे थे.. रास्ते में मंडल अध्यक्ष ने पुलिस की गाड़ी रोककर.. राजस्व कर्मी के साथ बदसलूकी की.. गौली गलौच की और तो और गाड़ी से नीचे खींचने की कोशिश भी की.. और जब पुलिस की गाड़ी आगे बढ़ गई तो नेता जी.. राजस्वकर्मी और पुलिस वालों पर रौब दिखाते हुए.. कुछ कदम पुलिस की गाड़ी के पीछे-पीछे भी आए