INS इंफाल को नेवी के बेड़े में शामिल कर लिया गया है. अब भारतीय नौसेना की ताकत कई गुना बढ़ गई है. हिंद महासागर में बढ़ती घुसपैठ को चुनौती देने के लिए आईएनएस इंफाल को बेड़े में शामिल कर लिया है. मुंबई के नौसेना डॉकयार्ड में आयोजित समारोह में नौसेना के बेड़े में शामिल किया गया है. स्वदेश में निर्मित ब्रह्मोस मिसाइस से लैस आईएनएस इंफाल दुश्मन के लिए काल है. TV9 संवाददाता राजीव सिंह INS इंफाल पर पहुंचे और पूरे युद्धपोत का मुआयना किया. राजीव सिंह ने जाना कि क्यों INS इंफाल को विध्वंसक युद्धपोत कहा जा रहा है.देखिए