यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पिछले दिनों एक ऐसा फैसला लिया जिससे हर कोई हैरान रह गया. बता दें राज्य के पूर्व डीजीपी प्रशांत कुमार को रिटायरमेंट के बाद महत्वपूर्ण पद दिया गया. योगी सरकार ने प्रशांत कुमार को यूपी शिक्षा सेवा चयन आयोग का चेयरमैन बनाया. बता दें शिक्षा सेवा चयन आयोग के अध्यक्ष के रूप में उनका 3 साल का कार्यकाल होगा. प्रशांत कुमार उच्च और माध्यमिक दोनों आयोग के अध्यक्ष होंगे. विधानसभा के शीतकालीन सत्र में अनुपूरक बजट पर चर्चा में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दो टूक कहा कि हमने उत्तर प्रदेश में अब शिक्षा माफिया की कमर तोड़ने की तैयारी कर ली है और इसके लिए हमने रिटायर्ड डीजीपी प्रशांत कुमार को यूपी शिक्षा सेवा चयन आयोग अध्यक्ष को बनाया है.