Nitish Kumar: बिहार में शराबबंदी कानून 2016 से ही लागू है लेकिन इसका कोई खासा असर देखने को नहीं मिल रहा...क्योंकि बिहार में आए दिन जहरीली शराब से होने वाली मौत की घटना से इस बात का तो पता जरुर चलता है कि सरकार की तरफ से लागू की गई शराबबंदी कानून बिहार में बेअसर है.. बिहार के पूर्वी चंपारण में एक बार फिर जहरीली शराब से करीब 35 लोगों की मौत हो गई..जबकि छह लोगों की आंखों की रोशनी चली गई..और साथ ही 10 से ज्यादा लोगों की हालात गंभीर बताई जा रही है...इन सभी का अस्पताल में इलाज चल रहा है.... इस घटना को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख का मुआवजा देने की बात कही है.. ।. #bihar #nitishkumar #tejaswiyadav #live #tv9bharatvarsh #livetv #news #nitish #cm #atiqueahmed #murdernews #uppolice #atiqueahmed #atiqahmad #livenews #latestnews #live #tv9live #laluyadav #rjd #jdu #bjp #shrab #wine