सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी मुखिया.. और योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने.. मऊ उपचुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है.. इसके साथ ही ओपी राजभर के इस ऐलान से.. बीजेपी के साथ बगावत के संकेत भी मिले हैं..सुभासपा प्रमुख ओम प्रकाश राजभर ने ये बातें.. मऊ में आयोजित पार्टी के सम्मेलन में कही हैं.. राजभर ने ना सिर्फ उपचुनाव लड़ने का ऐलान क्या बल्की.. भरे मंच से पार्टी के चुनाव चिन्ह छड़ी जिंदाबाद का नारा भी बुलंद किया।