मानसून सत्र की बिसात पर संसद में ऑपरेशन सिंदूर को लेकर चल रही महाबहस में विपक्ष और सरकार के बीच सवाल और जवाबों की ऐसी जंग छिड़ी कि, संसद से लेकर सियासी गलियारों तक गदर मच गया. सबसे पहले सरकार की तरफ से रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने ही मोर्चा संभाला. पहलगाम से लेकर ऑपरेशन सिंदूर तक विपक्ष के सवालों के सैलाब में जवाब देने उतरे गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि, पहलगाम का इंतकाम ऑपरेशन महादेव से लिया है।