Akhilesh Yadav बोले "BJP को केंद्र के 11, प्रदेश की 9 साल का हिसाब देना चाहिए"। TV9UPUK

सपा प्रमुख अखिलेश यादव का भाजपा सरकार पर निशाना "सबसे बड़ा सवाल बेरोजगारी और युवाओं के भविष्य का है" "जिस मॉडल के सहारे अच्छे दिन का झूठा प्रचार किया गया" उस मॉडल ने सिर्फ जुमलों की सरकार दी है- अखिलेश यादव "केंद्र के 11, प्रदेश की 9 साल का हिसाब BJP को देना चाहिए" अर्थव्यवस्था चाहे दुनिया में तीसरे नंबर पर पहुंच गई हो-अखिलेश लेकिन सवाल है कि प्रति व्यक्ति आय कहां पहुंची है?- अखिलेश अखिलेश यादव बोले "सरकार आंकड़ों का खेल खेल रही है" असल जड़ जो विकास को रोक रही है वह है भ्रष्टाचार-अखिलेश "ये सरकार कारोबार रोकने वाली,नौकरियों को खत्म करने वाली"