केंद्र सरकार ने संसद के शीतकालीन सत्र में चुनाव सुधार या SIR पर चर्चा कराने की विपक्ष की मांग को मान लिया है. जी हां मंगलवार यानि 9 दिसंबर को इस विषय पर चर्चा होगी. लोकसभा स्पीकर ओम बिरला के साथ सत्तापक्ष और विपक्ष के नेताओं की बैठक में यह सहमति बनी कि चुनाव सुधारों के मुद्दे पर 9 दिसंबर को चर्चा होगी. अब सवाल उठता है कि SIR पर 9 दिसंबर को चर्चा हो जाने से विपक्ष को क्या हासिल होगा?