Umesh Pal, Atiq Ahmed, फिर Sanjeev Jeeva.. 2023 में हुए ये शूटआउट सुर्खियों में रहे

2023 में उमेश पाल, अतीक-अशरफ और फिर गैंगस्टर संजीव जीवा हत्याकांड काफी चर्चा में रहे. इनके अलावा मैनपुरी और देवरिया हत्याकांड ने भी लोगों को झकझोर कर रख दिया. कई मामलों में यूपी पुलिस पर सवालिया निशान खड़े हुए तो कई में तारीफ भी बटोरी. ऐसी ही कुछ घटनाओं का जिक्र इस वीडियो में किया गया है.