Mother's Day Special: आज सोशल मीडिया हमारी जिंदगी का एक एक्टिव हिस्सा बन गया है. यही कारण है कि आज सोशल मीडिया सिर्फ एक एंटरटेनमेंट का सोर्स नहीं रह गया, बल्कि यह तमाम टैलेंटेड प्रोफेशनल्स को अपने काम को दुनिया के सामने प्रेजेंट करने का एक बेहतरीन प्लेटफार्म बन चूका है. इसमें महिलाओं ने भी बढ़-चढ़ अपना टैलेंट दिखाया है. आइए जानते हैं ऐसी हीं दो सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स से जो माँ होने के फर्ज के साथ-साथ अपने काम को भी उतनी हीं डेडिकेशन से संभाल रही हैं. वीडियो में जानिए ऐसे हीं दो माँ कीकहानी, Noor Vishu Sehgal और Priyanka Kamboj Chopra. जहां Noor Vishu Sehgal एक Designer Creator हैं वहीं Priyanka Kamboj Chopra मेकअप आर्टिस्ट और फोटोग्राफर हैं लेकिन साथ हीं एक माँ होने का फर्ज भी बखूबी निभा रही हैं. इनके लिए ये दोनों काम एक साथ करना कितना चैलेंजिंग है जानते हैं उन्हीं से. मदर्स डे के इस खास एपिसोड में देखिए इन दोनों की कहानी, और इनके जीवन से जुड़े चटपटी और मजेदार बातें.