#AUC: 'गठबंधन' पर 'दो टूक' अखिलेश, अब क्या करेगी कांग्रेस?
यूपी विधानसभा चुनाव की बिसात पर इंडिया गठबंधन को लेकर मच रहे घमासान और चौतरफा बयानबाजी के बीच...सपा मुखिया अखिलेश यादव ने तमाम कयास और किस्सागोई पर साफ कर दिया कि, 2027 में इंडिया गठबंधन साथ में चुनाव लड़ेगा, जिसको गठबंधन से जाना है चला जाए...।