UP Mein Aaj: कल रात अचानक क्यों बदल गए ट्रंप के सुर? #amitabhagnihotri

SCO सम्मेलन के बाद अमेरिका को समझ आया कि विश्व में एक नई व्यवस्था आकार ले रही है। जिसके सूत्रधार भारत, रूस और चीन हैं। SCO सम्मेलन में पीएम मोदी और रुस के राष्ट्रपति पुतिन की मुलाकात हुई और दोनों ही नेताओं के बीच लंबी बातचीत हुई। इस बातचीत के बाद अमेरिका में खलबली मची हुई है।