आज से सावन की शुरुआत हो गई है और ये पूरा महीना 22 जुलाई से 19 अगस्त तक रहेगा। सावन के पहले सोमवार के दिन मंदिरों में भगवान शिव की विशेष पूजा की जा रही है। मध्य प्रदेश के उज्जैन में सावन माह के पहले सोमवार के अवसर पर श्री महाकालेश्वर मंदिर में विशेष पूजा और आरती के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ पहुंच गई है।