UP Police Encounter: जिम में हिंदू युवतियों का जो कराता था धर्म परिवर्तन, आरोपी फरीद का एनकाउंटर।

उत्तर प्रदेश के सोनभद्र/मिर्जापुर में पुलिस ने जिम में लड़कियों को ब्लैकमेल और कथित धर्मांतरण के आरोपियों के खिलाफ भारी कार्रवाई की है। आरोपियों ने कथित रूप से युवतियों को दोस्ती के जाल में फंसा कर उनके निजी वीडियो बनाये और उन्हें ब्लैकमेल कर धर्मांतरण का दबाव बनाया। पुलिस ने एनकाउंटर/मुठभेड़ के दौरान मुख्य आरोपी को गिरफ्तार किया है और जांच जारी है। वीडियो और घटनाक्रम सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बने हुए हैं। सोनभद्र पुलिस एनकाउंटर, मिर्जापुर जिम मामला, लड़कियों को फंसाना, ब्लैकमेल और धर्मांतरण आरोप, यूपी पुलिस कार्रवाई, जिम ट्रैप मामला, पुलिस गिरफ्तारी धर्मांतरण, वायरल जिम वीडियो, महिलाओं सुरक्षा मामला, उत्तर प्रदेश क्राइम न्यूज़ In Sonbhadra/Mirzapur, Uttar Pradesh, police have taken strong action against individuals accused of luring women at gyms, blackmailing them and allegedly forcing religious conversion. The primary accused was apprehended during a police encounter, and investigations are ongoing. The case, involving sensitive allegations and viral video footage, has drawn widespread attention.