रोहित शेट्टी ने साल 2004 से 'खतरों के खिलाड़ी' का सफर शुरू किया था. अब इस धमाकेदार रियलिटी शो से जुड़े उन्हें 10 साल हो गए हैं. फिर एक बार देश के ये मशहूर एडवेंचर रियलिटी शो होस्ट, नए कंटेस्टेंट के साथ कलर्स टीवी पर अपनी वापसी करने जा रहे हैं. इस बार खतरों के खिलाड़ी के सीजन 14 की शूटिंग यूरोप के रोमानिया में की गई थी. हाल ही में टीवी9 हिंदी डिजिटल के साथ की खास बातचीत में 'खतरों के खिलाड़ी' के साथ आपने सफर को याद करते हुए शो के होस्ट रोहित शेट्टी ने बताया कि जब 10 साल पहले उन्हें ये शो ऑफर हुआ था तब वो डर गए थे.