Patna में JDU ऑफिस के बाहर हाथ में तख्ती और कटोरा लिए पहुंचे शिक्षक.. Teacher's Day के दिन प्रदर्शन।

देश में जहां 5 सितंबर को शिक्षक दिवस यानि टीचर्स डे की धूम मची हुई थी वहीं इस खास दिन बिहार की राजधानी पटना में शिक्षक हाथ में कटोरा लिए नजर आए.. इन शिक्षकों ने जनता दल यूनाइटेड यानि जेडीयू के पार्टी दफ्तर का घेराव कर दिया और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से भीख में वेतनमान दिए जाने की मांग करने लगे.. शिक्षकों ने नीतीश कुमार और शिक्षा मंत्री सुनील कुमार से गुहार लगाने के लिए कई तरह के नारे लिखी तख्तियां हाथ में लीं और पहुंच गए घेराव करने.. इसके साथ ही हाथ में कटोरा लेकर इन वित्तरहित शिक्षकों ने जेडीयू ऑफिस के बाहर प्रदर्शन और घेराव किया..