सीएम सिटी गोरखपुर में अचानक बीच सड़क पर सपा और बीजेपी के कार्यकर्ता आमने-सामने आ गए.. गनीमत रही कि.. दोनों तरफ से हो रही ये नारेबाजी हाथापाई और मारपीट में नहीं बदली.. दरअसल विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडे.. बुधवार को गोरखपुर पहुंचे थे.. जहां उन्हें विरासत गलियारे होते हुए.. तिवारी हाता पहुंचकर मीडिया को संबोधित करना था.. लेकिन नेता प्रतिपक्ष का कारवां तिवारी हाता पहुंचा पाता.. उससे पहले नॉर्मल चौराहे पर ही भाजपा कार्यकर्ता.. और व्यापारी वर्ग एकत्रित हो गए.. और सपा वापस जाओ का नारा लगाते हुए.. सभी को वहीं रोक दिया।