रातों-रात कैसे और क्यों मशहूर हो गया Mathura का श्री कुब्जा कृष्ण मंदिर, किस बात की हो रही तैयारी?

मथुरा कल कृष्ण जन्मभूमि के दौरे पर रहेंगी राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू महामहिम के आने से रातों रात प्रसिद्ध हो गया यह मंदिर मथुरा के श्री कुब्जा कृष्ण मंदिर में दर्शन करेंगी महामहिम आगमन को लेकर तैयारियां को दिया जा रहा अंतिम रूप