वैसे तो नोएडा में स्ट्रीट फूड के लिए ढेरों बेहतरीन जगह हैं और उन्हीं में से एक है सेक्टर 18 का मार्केट। इस मार्केट में तरह-तरह के फूड जॉइंट्स हैं जो आपकी सभी क्रेविंग्स को पूरा कर सकते हैं। Chinese rolls, momos से लेकर साउथ इंडियन, पाव भाजी, मसालेदार चाप और ताजा ठंडा बंटा! यहां आप अपनी भूख हड़ताल को पूरा कर सकते है और आनंद ले सकते हैं स्वादिष्ट डिशेज का वो भी बहुत सस्ते दामों पर! वीडियो को पूरा देखें और हमें बताएं कौन सी जगह है आपकी फेवरेट? #trends9 #khanatohbantahai #noidastreetfood #noidamarket #streetfoodlover