Gopal Mandal के फिर बिगड़े बोल, राज्य मंत्री बनने के बाद Nitish Kumar को लेकर क्या बोले JDU MLA?

जदयू विधायक राज्य मंत्री गोपाल मंडल ने राजद के साथ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के जाने के सवाल पर बड़ा बयान दिया है। गोपाल मंडल ने कहा कि नीतीश कुमार आत्महत्या कर लेंगे लेकिन अब लालू जी के साथ नहीं जाएंगे रही लालू जी से मिलने का बात तो हम भी मिलते हैं पहले भी मिलते थे अपना अपना सब पैठ बनाता है कब कौन पलट जाए लेकिन मुख्यमंत्री नहीं पलटेंगे। #gopalmandal #JDU #bihar #nitishkumar