BMW 220i Customer Review | भारत के लिए नहीं बनी ये कार | Teri Gaadi Mein #bmw #220i #carreview #auto

तेरी गाड़ी में के इस एपिसोड में हम बैठे निखिल माथुर की BMW 220i ग्रान कूप में. यह गाड़ी BMW की एंट्री लेवल कार है. ₹43 लाख से इसकी कीमत शुरू हो जाती है. यह एक लक्ज़री कार है इसलिए थोड़ी नाज़ुक भी है. निखिल ने हमें बताया के इस गाड़ी के टायर शुरू के महीनों में ही फट गए साथ ही इसकी बूट स्पेस से भी उन्हें काफी शिकायत है. इस कार के साथ कैसा रहा उनका अनुभव इस एपिसोड में जानें.