तेरी गाड़ी में के इस एपिसोड में हम आपके लिए लेकर आए हैं एक बेहतरीन सेडान जो अब मार्किट से गायब है. यह है स्कोडा की रैपिड. इस कार के मालिक कुनाल ने हमें बताया आखिर वरना, हौंडा सिटी और सिआज़ जैसी गाड़ियों को छोड़ कर उन्होंने क्यों चुना इस कार को और कितना खर्चा करते हैं इसके रख रखाव पर. तेरी गाड़ी में का यह नया एपिसोड देखें