Mamta Banerjee का BJP पर वार कहा, एकजुट होकर BJP को हीरो से जीरो बनाना है । JDU । TMC । BJP ।

CM नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने सोमवार को बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से मुलाकात की. राज्य सचिवालय में हुई इस मुलाकात के बाद नीतीश कुमार ने कहा कि सीएम ममता के साथ हमारे लंबे समय के रिश्ते हैं. उनके शासन काल में हुए विकास को हमने देखा है. वहीं ममता बनर्जी ने कहा कि हमारा उद्देश्य बीजेपी को होरी से जोरी बनाना है.. #nitishkumar #mamtabanerjee #tmc #bjp #jdu #bihar