पाकिस्तान (Pakistan Blast) के पेशावर में एक मस्जिद (Masjid Blast) में बड़ा धमाका हुआ है. बताया जा रहा है कि नमाज शुरू होते ही फिदायीन ने खुदको उड़ा लिया. इस हमले में 70 लोग घायल हो गए हैं, जिसमें कई की हालत गंभीर बताई जा रही है. यह धमाका पेशावर पुलिस लाइन की मस्जिद में हुआ है. धमाके में मस्जिद की एक दीवार पूरी तरह ढह गई... #PakistanBlast #Peshawar #MasjidBlast