Syria के राष्ट्रपति बसर अल असद का आरोप- 'आतंकी कैंप चला रहा अमेरिका' | Bashar Al-Assad | #TV9D

सीरिया के राष्ट्रपति बसर अल-असद ने दावा किया है कि अमेरिका उनके देश में आतंकी कैंप चला रहा है। इन कैंपों में हजारों लोग रहते हैं, जिनका इस्तेमाल सीरियाई सेना पर आतंकी हमलों के लिए किया जाता है। उन्होंने रूस की तारीफ करते हुए कहा कि अमेरिका और पश्चिमी देश छद्म युद्ध छेड़े हुए हैं।