गिरफ्तार हुआ Bathinda Military Station में फायरिंग करने वाला...पूछताछ जारी।TV9Punjab

पंजाब के बठिंडा मिलिट्री स्टेशन में बुधवार सुबह हुई फायरिंग में सेना के 4 जवानों की मौत हो गई...फायरिंग सुबह 4:35 बजे हुई...और अब हमला करने वाले को गिरफ्तार कर लिया गया है...हालांकि पुलिस और सेना की टीमें मिलकर जांच कर रही हैं...वहीं पंजाब पुलिस की ओर से साफ कर दिया गया है कि इस घटना में आतंकी हमले का कोई एंगल नहीं है...लेकिन सुरक्षा के लिहाज से मिलिट्री स्टेशन को सील कर दिया गया है और आने-जाने वालों पर भी रोक लगा दी गई है