2027 के चुनावी घमासान में भले ही थोड़ा समय बाकी है...लेकिन बिसात अभी से बिछनी शुरु हो गई है...तरकश में तीर सजाए जाने लगे हैं, मुद्दों को धार दी जा रही है...इसी बिसात पर मुखर दिख रहे हैं सीएम योगी और सपा मुखिया अखिलेश यादव...या यूं कहिए कि, चुनावी मोड में दिख रहे हैं दोनों दिग्गज...।