Virat Kohli के साथ World Cup जीतने वाला अब IPL में करेगा ये काम #tv9d

विराट कोहली ने कप्तानी करते हुए 2008 में अंडर-19 विश्व कप का खिताब जीता था. इस अंडर-19 टीम से अब महज रवींद्र जडेजा और मनीष पांडे ही दो ऐसे खिलाड़ी हैं, जो अभी भी आईपीएल में खेल रहे हैं. अब 17 साल पहले कोहली को चैंपियन बनाने वाले उस टीम के एक और खिलाड़ी की इस टूर्नामेंट में एंट्री होने वाली है. बीसीसीआई की ओर से उसे नौकरी मिली है. हम यहां बात कर रहे हैं तन्मय श्रीवास्तव की. दरअसल, 35 साल के तन्मय आईपीएल 2025 में अंपायरिंग करते हुए नजर आने वाले हैं. इसके साथ ही वे आईपीएल मैच में खेलने और ऑफिशियल के तौर पर काम करने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं.