Nainital की ये खूबसूरत वादियां जीत लेंगी आपका दिल ! अगर ट्रिप प्लान कर रहे हैं तो वीडियो जरूर देखें

अगर आप देश के अंदर हीं किसी अच्छे और सुकून भरे टूरिस्ट लोकेशन की तलाश कर रहे हैं और नैनीताल आपके विश लिस्ट में न हो ये हो नही सकता. भारत के तमाम छोटे–बड़े टूरिस्ट लोकेशंस में से एक नैनीताल भी है. गर्मियों का मौसम आते ही लोग वादियों में घूमने का प्लान बनाने लग जाते हैं और अगर डेस्टिनेशन नैनीताल हो, तो मजा ही आ जाता है. क्योंकि इस हिल स्टेशन को घूमने का असल मजा गर्मियों में ही आता है। इसलिए हर कोई गर्मी की वजह से अपने समर वेकेशन के आते ही नैनीताल घूमने की प्लानिंग करने लग जाते हैं. यहां खुबसूरत सुहाना मौसम, घूमने–फिरने के लिए दिल जीतने वाली जगहें, यहां का खाना, अफोर्डेबल मार्केट्स और बहुत कुछ है जो आपके किसी टूर के मक़सद को पूरा करने का भरपूर ख़्याल रखते हैं. नैनीताल का मशहूर नैनी लेक, (Nainital Lake) जिसकी खूबसूरती अपने बॉलिवुड फ़िल्मों में भी देखी होगी, आपके लिए घूमने का एक बेहतर विकल्प हो सकता है. जहां आप सिर्फ 320 रुपए में हाफ़ सर्कल राइड और 420 रूपए में फुल सर्कल राइड का मज़ा ले सकते हैं. इसके अलावा Tibetian मार्केट, जहां आप शॉपिंग का पूरा आनंद ले सकते हैं. नैनीताल में अगर आपका मन मोमोज खाने का करे तो ‘सोनम मोमोज’ (Sonam Momos Nainital) आपके लिए किसी वरदान साबित होगा, यहां के मोमोज इतने लज़ीज़ होते हैं कि आप उंगलियां चाटते रह जाएंगे. वहीं फैमिली डिनर के लिए Anupam Restaurant एक बेहतर ऑप्शन हो सकता है. अगर आप नैनीताल घूमने जाएं को यहां की फेमस Kumaoni Thali का स्वाद लेना न भूलें. साथ हीं नैनिताल में ऐसे Mall Road हैं जिनकी खूबसूरती आपके भीतर ऐसे बस जाएगी कि आप चाह कर भी उनसे बाहर नहीं निकल सकतें. अगर आप गर्मियों में घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो आप नैनीताल की इन हसीन वादियों में घूमने के लिए जा सकते हैं.