इजराइल पर विध्वसंक हमले के कुछ ही घंटों बाद, यूनाइटेड नेशन (UN) में ईरान के राजदूत ने कहा है कि, 'ये हमला संयुक्त राष्ट्र चार्टर के अनुच्छेद-51 के तहत किया गया था. जो ईरान को आत्मरक्षा का अधिकार देता है. ये हमला सीरिया में ईरान के वाणिज्यिक दूतावास पर हमले के जवाब में किया गया था'. इस हमले साथ ही ईरान ने युद्ध खत्म करने की भी बात कह दी है. हालांकि ईरान की तरफ से ये जरूर कहा गया है कि अगर, इजराइल पलटवार करता है तो ईरान की तरफ से कड़ी कार्रवाई की जाएगी.