Jim Corbett National Park भारत के सबसे प्रसिद्ध National Parks में से एक है, ये भारत का पहला National Park भी है। उत्तराखंड (Uttarakhand) राज्य में स्थित यह पार्क 1318 वर्ग किलोमीटर के क्षेत्र में फैला हुआ है जो की हज़ारों परिंदो , लाखों पौधों और सैकड़ों जानवरों की हजारों प्रजातियों का घर है। अगर आप इस वीकेंड कहीं घूमने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो आपको एक बार जिम कॉर्बेट का चक्कर जरूर लगा लेना चाहिए। जंगल सफारी (Jungle Safari) के अलावा यहां हाथी की सवारी, कैम्पिंग, ट्रैकिंग जैसी एडवेंचर एक्टिविटीज का भी मजा लिया जा सकता है। 'मुसाफ़िर हूँ यारों' के इस नए एपिसोड में चलिए आपको दिखाते हैं ये कमाल की जगह। जिम कॉर्बेट भारत के सभी प्रमुख शहरों से हवाई, सड़क और रेल मार्ग से अच्छी तरह से जुड़ा हुआ है। नई दिल्ली से सड़क मार्ग से इसकी दुरी लगभग 250 Km है, जिसमें अमूमन 5 घंटे लगते हैं। वहीं हवाई मार्ग से जाने पर, आपको JCNP से 50 किमी दूर पटनगर हवाई अड्डे पर उतरना होगा। वहीं रामनगर रेलवे स्टेशन जिम कॉर्बेट से 12 किमी दूर है। जिम कॉर्बेट में करने के लिए काफ़ी सारी चीजें हैं। Aahana The Corbett Wilderness इस पार्क का एक खास आकर्षण है जहां बर्ड वॉचिंग, Ayurvedic Spa, Nature Walk, Swimming Pool, जैसी सुविधाएं मिलती हैं। इस पार्क को चार जोन में बांटा गया है जिनके अनुसार आप अपनी सफारी बुक कर सकते हैं। जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क में जीप और कैंटर, दो तरह की सफारी मौजूद हैं। कैंटर सफारी केवल पार्क के मुख्य क्षेत्र जैसे ढिकाला क्षेत्र के लिए उपलब्ध है। इस क्षेत्र में आपको प्रसिद्ध बंगाल टाइगर देखने को मिल सकते हैं। इस पार्क में एक पवित्र मंदिर (Garjiya Devi Temple) है जो कोसी नदी के पास एक बड़ी चट्टान पर स्थित है। यह नैनीताल जिले के सबसे प्रसिद्ध मंदिरों में से एक है, जहां नवंबर और दिसंबर के बीच हजारों भक्तों की भीड़ उमड़ती है। यहां का ख़ास आकर्षण 9वीं शताब्दी की लक्ष्मी-नारायण (विष्णु) की प्राचीन मूर्ति है। कार्तिक पूर्णिमा पर इस मंदिर में दर्शन करना सबसे शुभ माना जाता है। देखिए Jim Corbett National Park की कुछ unexplored जगहों को इस वीडियो में। #nationalpark #adventure #junglesafari